स्पोर्ट्स डेस्क: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी20 हारने के बाद शुभमन गिल की अगवाई में भारतीय टीम ने जबरदस्त उलटफेर किया है और जिम्बाब्वे को लगातार 3 टी20 हराकर 5 मैच की सीरीज में कब्जा जमा लिया। सीरीज का चौथा मुकाबला आज 13 हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन का टारगेट टीम इंडिया को दिया। हालांकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बदौलत यह टारगेट भारत ने 15.2 ओवर में ही 10 विकेट रहते चेज कर लिया। भारत के इस रन चेज में जायसवाल का बल्ला जमकर बोला। वह अपने दूसरे टी20 शतक से सिर्फ 7 रन से चूक गए।
यह भी पड़े:“वन महोत्सव व एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने लगाए गए फलदार वृक्ष।
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (नाबाद 93) के ताबड़तोड़ और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 58) के संयमित अर्धशतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 156 रन की अटूट साझेदारी से भारत ने शनिवार को यहां चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।