अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत किरन स्वायत सहकारिता कलस्टर धोनी गाढ़ की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन लोद में की गई। सहकारिता अध्यक्ष मीना कार्की द्वारा अध्यक्षता की गई। एक कदम उद्यमिता की ओर ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना REAP द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन NRLM के अन्तर्गत गठित स्वंय सहायता समूहों एवं फेडरेशनों के महिला सदस्यों को आजीविका परक एवं उद्यम गतिविधियों से जोडने एवं उनकी आय वृद्धि हेतु बनाने कार्य किया जा रहा है।
परियोजना के अन्तर्गत क्रियान्वित की जा रही गतिविधियों के अन्तर्गत अल्ट्रापुअर परिवारों को उद्यम स्थापना हेतु सहयोग प्रदान किया जाना एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। आज की बैठक में विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी ब्लाक ताकुला भट्ट जिला मुख्यालय से सहायक प्रबंधक संस्थाएं व समावेशन व सहायक प्रबंधक यंग प्रोफेशन व के एम आई टी भी उपस्थित रहे। सहायक समाज कल्याण अधिकारी सहायक सहकारिता अधिकारी ताकुला एनआरएलएम टीम रीप ब्लाक टीम व सहकारिता स्टाफ व समूह सहकारिता सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे सहकारिता के वर्ष 2023/2024 की वित्तीय जानकारी। नए वार्ड सदस्यो का चयन निदेशक मंडल का चुनाव किया गया।
यह भी पड़े:सड़क किनारे उगी झाड़ियां दे रही हादसों को दावत, झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने कुत्ते पर किया हमला।