अल्मोड़ा: उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में चौसली के पास एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जा रही KMOU बस संख्या- UK 04PA-1011 अनियंत्रित होकर चौसली के पास सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच पड़ी। इस हादसे में परिचालक समेत 6 यात्री घायल हो गए हैं।स्थानीय लोगों ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को इलाज के लिये सीएचसी सुयालबाड़ी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। जबकि घायलों को हल्की चोटें आयी है।
यह भी पड़े: “बिन फेरे हम तेरे का चलन” यानी लिव इन रिलेशनशिप में आए उत्पीड़न के मामले, आयोग पहुंची अब तक 650 शिकायते।
मिली जानकारी के अनुसार, केमू बस संख्या यूके-04 पीए-1011 बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। दोपहर करीब एक बजे बस चौंसली के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने शेर सिंह पुत्र प्रताप सिंह के मकान के शौचालय से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त वाहन में करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थीं। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और वह बस से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। हादसा होते ही आसपास के लाेग मदद को दौड़े और यात्रियों को वाहन से बाहर निकाला हादसे के बाद हाईवे में दोनों ओर से लंबा जाम लग गया। जाम में कई यात्री फंस गए। फिलहाल बस को जेसीबी मशीन से सड़क किनारे कर दिया गया है। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
यह भी पड़े:अच्छी खबर: सीएम धामी ने अग्निवीरो के लिए किया ऐलान, अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण।