प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक लाकर हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया।
रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 रही है और कुल 9.42 प्रतिशत स्कोर रहा। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 रही और कुल 27.68 प्रतिशत स्कोर रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 है और कुल 39.43 प्रतिशत स्कोर है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 है। जिनका स्कोर 12.58 प्रतिशत है। प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहा है।
यह भी पड़े: बाबा रामदेव को लगा बड़ा झटका, पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगा बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट
उत्तराखंड बोर्ड में टॉप थ्री लिस्ट
हाईस्कूल के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं
1. जेबीएस राजकीय इंटर कॉलेज गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक लाकर हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया।
2. रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने 500 में से 498 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
3. वी.एम.आई.सी श्रीकोट गंगानाली (पौड़ी गढ़वाल) के आयुष ने 500 में से 495 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया
इंटरमीडिएट के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं
1. विवेकानंद राजकीय इंटर कॉलेज रानीधारा (हल्द्वानी) के पीयूष खोलिया और हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा (हल्द्वानी) की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है।
2. दूसरे स्थान पर ए.पी.आई.सी जवाहर नगर (रुद्रप्रयाग) के अंशुल नेगी ने 500 में से 485 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
3. एस.वी.एम.आई.सी आवास विकास (ऋषिकेश) के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने 500 में से 480 अंक लाकर तीसरा स्थान पाया।