देहरादून: उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, टीकाकरण संबंधी जानकारी के लिए गर्भवती महिलाओं को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसी दिक्कत को पूर्ण करने के लिए अब जानकारी पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज होगी जिसके जरिए महिलाओं को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी उन्हें टीकाकरण के तुरंत बाद डिजिटल प्रमाण पत्र मिलेगा। वे अपने मोबाइल पर टीका लगाने और लगने की भावी तारीख की जानकारी पोर्टल के जरिए जान सकेंगे। खासियत यह है कि पोर्टल के जरिए गर्भवतियां देश के किसी भी हिस्से में अपना टीकाकरण कर सकेंगीं और संबंधित केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों को उनके टीकाकरण संबंधी हर जानकारी प्राप्त होगी।
यह भी पड़े:बिंता गहरी खाई में गिरा वाहन, तीन लोग गंभीर रूप से घायल।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अब यू विन एप पर बच्चों और गर्भवतियों के टीकाकरण की जानकारी दर्ज होगी। टीकाकरण का अपडेट संबंधित गर्भवती या मां अपने मोबाइल पर ही देख सकेंगी। अलग-अलग अंतराल में लगने वाले टीकों की हर जानकारी इस पर दर्ज की जाएगी। गर्भवतियों और बच्चों को भविष्य में लगने वाले टीकों की जानकारी और तारीख भी एप पर दर्ज होगी। इससे वे देश के किसी भी हिस्से में टीकाकरण कर सकेंगे। एप के जरिए हर गर्भवती महिला का पंजीकरण, टीकाकरण और प्रसव समय, नवजात शिशु के जन्म का पंजीकरण और टीकाकरण का रिकॉर्ड ऑनलाइन रखा जाएगा।
यह भी पड़े:उत्तराखंड में दो दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश।
यू विन पोर्टल का कैसे करें उपयोग
मोबाइल में यू विन एप को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। एप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर का पंजीकरण कराना होगा। नाम, पता, आधार नंबर आदि जानकारी दर्ज करने के बाद टीकाकरण की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।