10.6 C
Uttarakhand
Wednesday, February 5, 2025

मुंडेली में दर्दनाक हादसा: लकवाग्रस्त बुजुर्ग की आग में जलकर मौत

मुंडेली में दर्दनाक हादसा: मुंडेली क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 79 वर्षीय बुजुर्ग श्यामलाल गंगवार की आग में जलकर मौत हो गई। लकवाग्रस्त होने के कारण वह अपने बिस्तर से उठने में असमर्थ थे, जिसके चलते वह कमरे में लगी आग से बच नहीं सके। यह घटना वार्ड नंबर 20, मुंडेली चौराहा क्षेत्र में घटी।

बीड़ी की चिंगारी से आग लगने की आशंका
परिजनों का कहना है कि श्यामलाल गंगवार ब्रेन स्ट्रोक के चलते एक माह से लकवाग्रस्त थे और ठीक से बोल भी नहीं पाते थे। वे बीड़ी पीने के आदी थे, और आशंका जताई जा रही है कि बीड़ी की चिंगारी उनके बिस्तर पर गिरने से यह आग लगी होगी।

परिवार और पड़ोसी जागे, लेकिन देर हो चुकी थी
घटना रविवार रात करीब 12:45 बजे की है। घर के बाकी सदस्य और पड़ोसी तब जागे जब कमरे से आग की लपटें उठती देखीं। उन्होंने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

यह भी पढ़े : Samsung One UI 7 अपडेट: रिलीज़ डेट, फीचर्स, और सपोर्टेड डिवाइसेस की पूरी जानकारी!

दमकल टीम पहुंचने से पहले ही मौत
अग्निशमन अधिकारी सुभाष जोशी और कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक श्यामलाल की मौत हो चुकी थी। उनका पूरा कमरा जलकर राख हो गया।

घरवालों के लिए गहरी पीड़ा
परिवार वालों ने बताया कि श्यामलाल पिछले एक महीने से बीमार थे और पूरी तरह बिस्तर पर ही रहते थे। घटना ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है।

चिंताजनक स्थिति
यह घटना आग से जुड़े खतरों को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता को दर्शाती है। बीड़ी, सिगरेट या अन्य ज्वलनशील वस्तुओं का सावधानीपूर्वक उपयोग न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।

यह भी पढ़े : शाहिद कपूर की ‘देवा’ और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ का Box Office Collection: किसने मारी बाजी?

स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सही कारण का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://chaiprcharcha.in
Pramod Bhakuni "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल के CTO हैं साथ ही उनकी विभिन्न क्षेत्र में जानकारी रखने में गहरी रुचि उन्हें "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करने के लिए प्रेरित करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

104FansLike
26FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles