मथुरा: मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद उस वक्त चर्चा में आया जब एक व्यक्ति ने उसे उड़ाने की धमकी दे डाली. सुरक्षाकर्मियों के तो होश ही उड़ गए. इतना ही नहीं आरोपी युवक दौड़कर एक कार में जा बैठा और खुद पर पेट्रोल छिड़क ली और भीतर से कार को लॉक कर लिया. हैरान परेशान सुरक्षा जवानों और पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार के शीशे तोड़े और फिर उसे बाहर निकाला व गिरफ्तार कर लिया और फिर थाने में लग गई।
यह भी पड़े:अल्मोड़ा में भाजपा नेता को दुष्कर्म के आरोप में देर रात किया गिरफ्तार, पार्टी से भी किया निष्कासित।
घटना करीब एक बजे की
घटना करीब एक बजे सामने आई जब शाही ईदगाह के प्रवेश द्वारा पर सुरक्षा जवान मुस्तैदी के साथ खड़े रहे और उसी समय एक युवक वहां आया और शादी ईदगाह को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. ईदगाह में आरोपी वैगनआर कार लेकर घुसने का प्रयास कर रहा था. ईदगाह पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बैरियर के करीब कार को घुसता देखा तो रोकने की कोशिश करने लगे. इसके बाद तेजी से वो कार में जा बैठा और अंदर से लॉक कर लिया. इतना ही उसने खुद पर पेट्रोल डाला. यह सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से हैरान रह गए।
आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
कार के शीशों को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही तोड़ा और युवक को निकाला. पूछताछ में आरोपी शख्स ने अपना नाम पुष्पेन्द्र बताया है और थाना जमुनापार क्षेत्र की मीरा विहार कॉलोनी का निवासी है. पूछताछ में यह भी पता चल पाया कि युवक सनकी है. सूचना के बाद आरोपी के परिजन थाने पहुंचे. उन्होंने जानकारी दी कि पुष्पेन्द्र के बच्चों की मौत हो चुकी है तब से उसकी मानसिक स्थिति नहीं ठीक है और वो इसी तरह की बातें करता है. पुष्पेन्द्र पुलिस के सामने बैठकर भी यही कहता रहा कि वह मस्जिद तोड़ने के लिए आया है. आज नहीं तो कल वह मस्जिद तोड़ेगा।
यह भी पड़े:बिग ब्रेकिंग: हवा में गायब हुआ हेलिकॉप्टर! रूस के 22 लोग थे सवार, अब तक नही मिला कोई सुराग।