अल्मोड़ा: उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के सल्ट में नाबालिग दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता को शनिवार 31 अगस्त की देर रात पुलिस ने मरचूला रोड से गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बीजेपी के मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह बोरा पर किशोरी से उस समय दुष्कर्म का आरोप है, जब वह जंगल में बकरी चराने गई थी। घटना शनिवार 24 अगस्त की है। दुष्कर्म का शिकार होने के बाद पीड़िता ने परिजनों को फोन से इसकी जानकारी दी थी। आरोप है कि आरोपी परिजनों पर समझोता करने का दवाब डाल रहा था साथ ही मुकदमा लिखने की स्थिति में धमका रहा था। किसी तरह परिजनों ने शुक्रवार 30 अगस्त को राजस्व पुलिस से शिकायत की। इस पर बीजेपी नेता के खिलाफ परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, बीजेपी ने आरोपी नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
बीजेपी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि उत्तराखंड भाजपा ने सल्ट में बेटी के साथ हुई घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कठोरतम कार्यवाही का भरोसा जताया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट के निर्देश पर आरोपी मंडल अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया गया है साथ ही सभी से जांच प्रक्रिया में सहयोग करते हुए राजनैतिक बयानबाजियों से बचने का आग्रह किया है। वही एसएसपी देवेंद्र पींचा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पड़े:अल्मोड़ा: नाबालिक लड़की से बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज।