Home राज्य रूद्रप्रयाग: केदारनाथ में हो गया फिर क्रैश,आसमान से गिरा, जमीन पर चकनाचूर...

रूद्रप्रयाग: केदारनाथ में हो गया फिर क्रैश,आसमान से गिरा, जमीन पर चकनाचूर हुआ हेलिकॉप्टर।

0

रूद्रप्रयाग: केदारनाथ में मरम्मत कार्य के लिए एमआई-17 विमान से गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा हेलीकॉप्टर शनिवार (31 अगस्त) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दरअसल, खराब खड़े हेलीकॉप्टर को एयर-लिफ्ट कर केदारनाथ से देहरादून लाते वक्त ये हादसा हुआ. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बताया गया कि उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर की टोचन चेन टूटी थी और ये नीचे जा गिरा. आसमान से गिरा हेलीकॉप्टर चकनाचूर हो गया जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. अहम ये है कि क्रैश (Crash) हुए हेलीकॉप्टर में 24 मई 2024 को तकनीकी खराबी आई थी और उसकी आपात लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी थी।

यह भी पड़े:जानिए अपना 31 अगस्त 2024 का राशिफल।

गनीमत यह रही कि जिस समय यह खराब हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरा। उस दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था। पता चला है कि खराब हेलीकॉप्टर काफी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अपना सुतंलन खो बैठा था। क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर को केदारनाथ से गौचर हैलीपैड ले जाते वक्त यह हादसा घटित हुआ। फिलहाल इस हादसे मे किसी भी तरह के नुकसान की खबर नही है। इससे पहले मई महीने में केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया था। केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर की पालयट ने इमरजेंसी लैंडिंग की थी।

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने पर पायलट ने धैर्य का परिचय देते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई। जिससे 6 लोगों की जान बच गई। हेलीकॉप्टर ने सेरसी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया, हेलीकॉप्टर सुबह सेरसी से केदारनाथ की ओर जा रहा था। केदारनाथ हेलीपैड से 100 मीटर पहले तकनीकी खराबी होने का कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। इन दिनों उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से कई इलाकों में प्रशासनिक अमले को पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश से भूस्खलन की कई खबरें पिछले दिनों आई थीं तो वहीं हाल ही में घनसाली के जनख्याली में बादल फटने से दो लोगों की मौत भी हो गई थी।

यह भी पड़े:बिग ब्रेकिंग: हवा में गायब हुआ हेलिकॉप्टर! रूस के 22 लोग थे सवार, अब तक नही मिला कोई सुराग।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version