स्वास्थ: पीरियड्स मिस होते ही, गर्भधारण करने की कोशिश कर रही कोई भी महिला तुरंत अपनी प्रेगनेंसी टेस्ट करती है। आमतौर पर पीरियड्स मिस होना प्रेगनेंसी की और इशारा माना जाता है। अंडा और स्पर्म के निषेचन की प्रक्रिया होने के बाद फर्टिलाइज्ड अंडा गर्भाशय में प्रत्यारोपित हो जाता है। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही आप गर्भधारण कर लेती हैं। जैसे ही आप गर्भधारण करती हैं आपके पीरियड्स आने बंद हो जाते हैं। लेकिन प्रेगनेंसी से संबंधित सभी चीजें आपका पीरियड्स मिस होने से पहले ही पूरी हो जाती हैं।
यह भी पड़े: मुहर लगने के बाद उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूसीसी, पड़े पूरी खबर।
आपको बताते चलते है कि पीरियड्स अनियमित होना कई बार आम बात होती है लेकिन अगर आपकी नई नई शादी हुई है और पीरियड्स काफी लेट हो रहे हैं तो तुरंत रुककर चेक करें कि कहीं आप प्रेगनेंट तो नहीं हैं। जी हां प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण यही होते हैं कि पीरियड्स मिस होना,जी मिचलाना, सिर दर्द होना हैं कि पीरियड्स के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं पीरियड्स मिस होना,जी मिचलाना और उल्टी आना, ब्रेस्ट के आकार में बदलाव, थकान और बार बार युरीन आना आदि प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण है। हालांकि यह लक्षण किसी और वजह से भी दिख सकते हैं, इसलिए इन लक्षणों का मतलब प्रेगनेंसी हीं नहीं होता। लेकिन फिर भी एक बार इसकी जांच जरूर कर लें।
यह भी पड़े: पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा 42 सीटर विमान
पीरियड मिस होने से पहले प्रेग्नेंसी के प्रमुख 10 शुरुआती संकेत:
- अजीब-सी कमज़ोरी होना
- जल्दी-जल्दी पेशाब आना
- कुछ खाते रहने की इच्छा होना या खाने से चिढ़ होना
- स्तन कोमल और सूजे हुए होना
- बेसल बॉडी टेम्परेचर बढ़ना
- सिर चकराना
- शरीर से होने वाले डिस्चार्ज में बदलाव होना
- ऐंठन होना
- स्पॉटिंग (वेजाइना से खून आना)
- पेट फूलना