Home राज्य पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा 42 सीटर विमान

पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा 42 सीटर विमान

0
नैनी सैनी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा 42 सीटर विमान

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से अब 42 सीटर विमान भी उड़ान भरेंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 29 फरवरी 2024 को नैनी सैनी एयरपोर्ट से 42 सीटर विमान के संचालन को मंजूरी दी है। यह मंजूरी 42 सीटर विमान के संचालन के लिए एयरपोर्ट को 2C श्रेणी का लाइसेंस प्रदान करने के बाद मिली है।

आप को बता दे इस कदम से प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। 42 सीटर विमान के संचालन से पिथौरागढ़ और आसपास के क्षेत्रों में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे पर्यटन, व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा। यह स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।

इसे पढ़े : देवभूमि का नाम हुआ रोशन, आंचल और कनिका का कथक में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनी सैनी एयरपोर्ट से 42 सीटर विमान के संचालन को मंजूरी मिलने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों का परिणाम है।

उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version