Bank Holiday 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, अगस्त के महीने में सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कुल 13 दिन की छुट्टियां रहने वाली है. इन छुट्टियों में स्वतंत्रता दिवस और रंक्षाबंधन जैसे त्योहारों के साथ ही शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है. अगर आपको भी किसी जरूरी काम से बैंक जाना है, तो घर से निकलने के पहले यहां छु्ट्टियों की लिस्ट देख लें।
अगस्त में कितने दिन बंद हैं बैंक
RBI के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, अगस्त में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और 4 रविवार को भी शामिल किया गया है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग होती है।
छुट्टियों की पूरी लिस्ट
3 अगस्त – केर पूजा (अगरतला)
4 अगस्त – रविवार
8 अगस्त – टेंडोंग लो रम फाट (गंगटोक)
10 अगस्त – दूसरा शनिवार
11 अगस्त – रविवार
13 अगस्त – देशभक्त दिवस (इम्फाल)
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस (देशभर में छुट्टी)
18 अगस्त – रविवार
19 अगस्त – रक्षाबंधन (देशभर में छुट्टी)
20 अगस्त – श्री नारायण गुरु जयंती (कोची, तिरुवनंतपुरम)
24 अगस्त – चौथा शनिवार
25 अगस्त – रविवार
26 अगस्त – जनमाष्टमी (देशभर में छुट्टी)
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है।