झारखंड के सरायकेला-खरसावां (Seraikela-Kharsawan of Jharkhand) जिले में मंगलवार तड़के ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा मेल (Mumbai-Howrah Mail) के 18 डिब्बे (18 coaches) पटरी से उतर (derailed) गए। घटना में दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 20 यात्री घायल हो गए। कुल घायलों में पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया। हालांकि, एक यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस घटना में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। चक्रधरपुर रेलवे संभाग के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों को रवाना करने के लिए ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है।
यह भी पड़े:द्वाराहाट के अनिल हर्बोला को बड़ी जिम्मेदारी, बने भारतीय तटरक्षक के अपर महानिदेशक।
आपको बता दे कि हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है,राहत एवम बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है,जल्द ही रेलवे ट्रैक को ठीक करने की व्यवस्था की जा रही है।