Home देश दुनिया केरल के वायनाड में भूस्खलन से मची तबाही,11 की मौत, सैकड़ों फंसे।

केरल के वायनाड में भूस्खलन से मची तबाही,11 की मौत, सैकड़ों फंसे।

0

केरल: देश के कई राज्यों में अभी मानसून का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसी कारण इन राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। आज भी देश के बड़े हिस्से में बारिश होने की संभावना है। देश के कुछ राज्यों में लोगों को भारी बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी कई राज्यों में लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है,वायनाड जिले में बारिश से भारी तबाही मचाई हुई है। आज तड़के हुए भूस्खलन में 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। भूस्खलन की चपेट में आए लोगों में से लगभग पांच की मौत हो गई है। इनमें दो बच्चे भी हैं। एनडीआरएफ ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है। वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एएलएच सुबह 7ः30 बजे सुलूर से रवाना हुए हैं।

मौसम विभाग की ओर से आज सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तराखंड, कर्नाटक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा मे बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ राज्यों में हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पड़े:झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 20 घायल।

पीएम मोदी ने दिया हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन

वहीं पीएम मोदी ने केरल के वायनाड में बारिश और भूस्खलन से हुई जानमाल की क्षति पर दुख जताया है। पीएम ने एक्स हैंडल पर कहा है, वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।” पीएम ने आगे बताया कि वायनाड में बचाव अभियान चल रहा है। इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बातचीत की है। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री विजयन को हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है।

टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम वायनाड जा रही है। वायनाड के सीएमओ के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है। आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं।

यह भी पड़े:बेटी के लिए मां ने किया बर्गर ऑर्डर, खून से लथपथ था बर्गर, फिर ये हुआ, जानिए पूरी खबर में!

सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका

मिली जानकारी के अनुसार, वायनाड जिले में मेप्पडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आज तड़के भारी भूस्खलन हुआ है। इलाके में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की फेसबुक पोस्ट के अनुसार, कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी बचाव प्रयासों में सहायता के लिए वायनाड जाने का निर्देश दिया गया है। भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

इन स्वास्थ्य केंद्रों पर लाए गए शव

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। छह शव मेप्पाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पांच शव एक निजी मेडिकल कॉलेज में लाए गए हैं।

यह भी पड़े:संजय दत्त के फैन्स को मिला बड़ा तोहफा, अब ‘डेविल’ बनकर बड़े परदे पर तबाही मचाएंगे संजू बाबा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version