Home खेल सवाल यही है कि 12 घंटे में कैसे 2.8 किलो बढ़ा विनेश...

सवाल यही है कि 12 घंटे में कैसे 2.8 किलो बढ़ा विनेश का वजन? क्या बालो के कारण टूटा विनेश का सपना?

0

पेरिस ओलंपिक 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान बुधवार (7 अगस्त) को भारतीयों के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई. महिला रेसलिंग के फाइनल में एंट्री कर अपना सिल्वर मेडल पक्का कर चुकीं विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया. इसके साथ ही उनका ओलंपिक मेडल का सपना भी टूट गया.

यह भी पड़े:पहलवान विनेश फोगाट को लगा तगड़ा झटका, फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई।

विनेश इस पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वेट कैटेगरी में उतरी थीं. उन्होंने मंगलवार को सेमीफाइनल जीता था. तब तक उनका वजन 50 किग्रा ही था. इसके बाद बुधवार को उन्हें फाइनल खेलना था. तब नियम के हिसाब से फाइनल से पहले विनेश का वजन किया या तो वो 100 ग्राम ज्यादा पाया गया।

इन सभी मुद्दों पर पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने बयान दिया है। उन्होंने बताया कि विनेश के साथ कैसे और क्या हुआ, जिससे उन्हें डिसक्वालिफाई होना पड़ा। साथ ही यह भी बताया कि विनेश ने वजन घटाने के लिए क्या-क्या प्रक्रिया अपनाई? डॉक्टर पारदीवाला ने कहा- यह जो वजन घटाने की प्रक्रिया है वजन मापने वाले कार्यक्रम से पहले, उसमें काफी रिस्क होता है और काफी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। इसमें एथलीट्स को खाने और पीना संबंधी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। इसके अलावा एथलीट को काफी पसीना बहाना होता है। यह एक यंत्र के द्वारा किया जाता है और व्यायाम का इस्तेमाल होता है। साथ ही इसमें स्टीम का भी इस्तेमाल किया जाता है। यह भले ही उन्हें हल्के वेट कैटेगरी में ले जाता है, लेकिस इससे एथलीट में कमजोरी और ऊर्जा मे कमी आती है। इससे आपको उस कैटेगरी में खेलने में मुश्किल आती है।’

यह भी पड़े:“हरियाणा की छोरी” विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास, मां बोली छोरी गोल्ड लाना गोल्ड, देखे वीडियो।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version