Home खेल भारत का गिरा आठवां विकेट, भारत 107-8(19.4)

भारत का गिरा आठवां विकेट, भारत 107-8(19.4)

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अब होने वाला है। टीम इंडिया एक मैच हारकर सीरीज में पीछे चल रही है। अगर अगला मैच गया तो सीरीज भी हाथ से चली जाएगी। हालांकि दोनों मैचों में भारतीय टीम एक वक्त आगे चल रही थी, लेकिन बाद में पिछड़ती चली गई। अब अगला मुकाबला जीतकर सीरीज बचाने की कोशिश की जाएगी। इस बीच आशंका इस बात की भी है कि जो काम साल 1997 के बाद से अब तक नहीं हुआ, कहीं वही इतिहास दोहरा ना दिया जाए।

यह भी पड़े:पहलवान विनेश फोगाट को लगा तगड़ा झटका, फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई।

अब से 27 साल पहले श्रीलंका से वनडे सीरीज हारी थी टीम इंडिया 

भारत और श्रीलंका के बीच जब भी वनडे सीरीज हुई है, टीम इंडिया हावी रही है। लेकिन इस बार बाजी पलटती हुई सी दिख रही है। भारतीय क्रिकेट टीम को अगर श्रीलंका से 27 साल बाद सीरीज गंवाने से बचना है तो उसे तीसरे और अंतिम वनडे में स्पिनरों पर हावी होकर खेलना होगा। भारत को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार वनडे सीरीज में हार का सामना 1997 में करना पड़ा था। अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने तब सचिन तेंदुलकर कप्तानी वाली भारतीय टीम को तीनों मैच में हराया था। भारत और श्रीलंका के बीच तब से 11 वनडे सीरीज हो चुकी है और इन सभी में भारतीय टीम विजयी रही है।

यह भी पड़े:सवाल यही है कि 12 घंटे में कैसे 2.8 किलो बढ़ा विनेश का वजन? क्या बालो के कारण टूटा विनेश का सपना?

वांडरसे ने शिवम दुबे को आउट कर भारत को आठवां झटका दिया। शिवम दुबे 14 गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए। भारत को जीत के लिए फिलहाल 148 रनों की जरूरत है और उसके दो विकेट शेष हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version