पेरिस ओलंपिक 2024: पहलवान विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के कारण महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि बड़े खेद के साथ ये बताना पड़ रहा है कि महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी से विनेश फोगट की अयोग्य घोषित कर दिया गया है। IOA ने कहा कि रात भर टीम की पूरी कोशिशों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा हो गया। इस समय दल की ओर कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फोगाट का वजन 50 किलोग्राम गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए तय वजन सीमा से लगभग 100 ग्राम ज्यादा निकला।
फाइनल में अमेरिका की इस पहलवान से होना था मुकाबला
फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था। अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं। यह मुकाबला देर रात 12:30 बजे (आठ अगस्त) खेला जाएगा।
मां को किया था स्वर्ण जीतने का वादा
फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद विनेश ने अपनी मां से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी। विनेश अपनी मां और परिवारवालों से बात करते हुए स्वर्ण पदक जीतने का वादा किया था। हालांकि, अब वह इस मुकाबले से बाहर हो गई हैं।
यह भी पड़े:बांग्लादेश में हिंदुओं पर शुरू हुआ अत्याचार, मंदिरों को तोड़ रहे बवाली, हिंदू नेताओं की हत्या।