Home देश दुनिया “हरियाणा की छोरी” विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास, मां...

“हरियाणा की छोरी” विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास, मां बोली छोरी गोल्ड लाना गोल्ड, देखे वीडियो।

0

पेरिस ओलंपिक 2024: भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर विनेश ने सनसनी मचा दी है। हरियाणा की छोरी ‘खेलों के महाकुंभ’ ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गई हैं। मंगलवार को विनेश फोगाट ने तीन बैक टू बैक मुकाबला जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 29 वर्षीय पहलवान ने अपने पहले बाउट में ही दुनिया की नंबर-1 रेसलर को हराकर बता दिया कि इस बार वो इतिहास रचने के इरादे से ‘दंगल’ में उतरी हैं।पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल पक्का करने के बाद विनेश फोगाट ने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बातचीत की। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि सेमीफाइनल जीतने के बाद विनेश ने स्टेडियम से ही मां से बात की। ये लम्हा भारतीय रेसलर के लिए काफी इमोशनल था।

 

यह भी पड़े:ब्रिटेन को पटखनी देने बाद लगा भारतीय हॉकी टीम को झटका, अगले मैच में हो सकता है ये बड़ा नुकसान!

पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल पक्का करने के बाद विनेश फोगाट ने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बातचीत की। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि सेमीफाइनल जीतने के बाद विनेश ने स्टेडियम से ही मां से बात की। ये लम्हा भारतीय रेसलर के लिए काफी इमोशनल था। सोमवार को खेले गए मुकाबले में विनेश पहले राउंड तक 1-0 से आगे थीं। फिर आखिरी तीन मिनट में उन्होंने क्यूबा की पहलवान पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट अर्जित किए। इस बढ़त को उन्होंने अंत तक बनाए रखा और फाइनल में जगह बनाई। विनेश का इस ओलंपिक में सफर शानदार रहा है। सेमीफाइनल से पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवाच उकसाना को 7-5 से हराया था।

यह भी पड़े:बांग्लादेश में हिंदुओं पर शुरू हुआ अत्याचार, मंदिरों को तोड़ रहे बवाली, हिंदू नेताओं की हत्या।

फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश ने अपनी मां से वीडियो कॉल के जरिए बात की। यह वीडियो विश्व कुश्ती की सर्वोच्च संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है विनेश अपनी मां और परिवारवालों से बात कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘गोल्ड लाना है…गोल्ड’।

यह भी पड़े:पश्चिम मध्य रेलवे RRC WCR ने विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस के 3317 पदो पर निकली भर्ती,जल्द करे आवेदन।

Follow us on Google News

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version