Home खेल ब्रिटेन को पटखनी देने बाद लगा भारतीय हॉकी टीम को झटका, अगले...

ब्रिटेन को पटखनी देने बाद लगा भारतीय हॉकी टीम को झटका, अगले मैच में हो सकता है ये बड़ा नुकसान!

0

पेरिस ओलंपिक 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉकी के सेमीफाइनल में सोमवार (5 अगस्त) को भारत का सामना जर्मनी से होगा। इससे पहले हरमनप्रीत सिंह की टीम को बड़ा झटका लगा है। क्वार्टर फाइनल में अमित रोहिदास की स्टिक अनजाने में ब्रिटेन के खिलाड़ी को खिलाड़ी को छू गई थी और उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया था। भारत इसके बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेला था। रोहिदास पर एक मैच का बैन लगाया गया है। वह सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे।

यह भी पड़े:मोहम्मद शमी का बड़ा ऐलान, इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी।

आपको बता दे कि रेड कार्ड मिलने पर खिलाड़ी पर एक मैच का प्रतिबंध लग जाता है। इससे उसे टूर्नामेंट के अगले मैच से बाहर बैठना पड़ता है। एफआईएच के आधिकारिक बयान में कहा गया है, “4 अगस्त को भारत बनाम ब्रिटेन मैच के दौरान एफआईएच आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अमित रोहिदास को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबन मैच नंबर 35 (जर्मनी के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच) में लागू होगा,जिसमें अमित रोहिदास हिस्सा नहीं लेंगे और भारत केवल 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगा।”

यह भी पड़े:आज का राशिफल, 5 अगस्त 2024

हॉकी में इंडिया ने खड़े किए सवाल

हॉकी इंडिया ने पेरिस ओलंपिक की हॉकी स्पर्धा में आधिकारिक तौर पर अंपायरिंग की गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की। यह शिकायत भारत और ब्रिटेन के बीच क्वार्टर फाइनल मैच से संबंधित थी जिसमें अंपायरिंग के कई फैसलों ने मैच के परिणाम को प्रभावित किया। इस शिकायत में हॉकी इंडिया ने तीन अहम बिंदुओं में रोहिदास को रेड कार्ड दिखाए जाने के संबंध में असंगत वीडियो अंपायर समीक्षा प्रणाली का जिक्र किया, साथ ही शूटआउट के दौरान गोलकीपर को कोचिंग और गोलकीपर द्वारा वीडियो टेबलेट के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए।

हॉकी इंडिया ने फैसले को दी चुनौती

एफआईएच ने बयान जारी कर रोहिदास पर एक मैच का प्रतिबंध लगाने की पुष्टि की। हालांकि, हॉकी इंडिया ने महासंघ के फैसले को चुनौती दी है, लेकिन मौजूदा परिस्थिति में रोहिदास के सेमीफाइनल मैच में खेलने पर संशय है। माना जा रहा है कि एफआईएच इस अपील पर सोमवार को सुनवाई करेगा और अपना जवाब दाखिल करेगा।

यह भी पड़े:भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह पहुंचे कैंची धाम, किए बाबा नीब करौली के दर्शन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version