Home खेल मोहम्मद शमी का बड़ा ऐलान, इस टीम के लिए खेलते हुए नजर...

मोहम्मद शमी का बड़ा ऐलान, इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी।

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही मैदान से दूर हैं. वह पिछले साल नवंबर 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पैर की चोट से परेशान थे. जिसके बाद फरवरी 2024 में उन्होंने एंकल की चोट की सफल सर्जरी करवाई थी. वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मैदान पर वापसी करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. टीम इंडिया में उनकी वापसी कब होगी ये अभी साफ नहीं है. इसी बीच मोहम्मद शमी ने खुद अपनी वापसी पर बड़ा बयान दिया है।

यह भी पड़े:भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह पहुंचे कैंची धाम, किए बाबा नीब करौली के दर्शन।

मोहम्मद शमी इस समय बंगाल में हैं. हाल ही में शमी को कोलकाता में ईस्ट बंगाल क्लब ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी वापसी पर बात करते हुए बताया टीम इंडिया में लौटने से पहले वह घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं. इसी सम्मान समारोह में बात करते हुए शमी ने कहा, ‘यह कहना मुश्किल है कि मैं कब वापसी करूंगा. मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं लेकिन दोबारा भारतीय जर्सी पहनने से पहले आप मुझे बंगाल के जर्सी में देखेंगे. मैं बंगाल के लिए 2-3 मैच खेलने आऊंगा और पूरी तैयारी से आऊंगा. इसका मतलब है कि शमी आगामी घरेलू सीजन में बंगाल की टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

शमी ने अपनी चोट पर बात करते हुए कहा, ‘कभी नहीं सोचा था कि चोट इतनी ज्यादा होगी. हमारा प्लान इसको टी20 वर्ल्ड कप के बाद देखने का था. लेकिन यह वनडे वर्ल्ड कप के दौरान और गंभीर हो गई और मैंने इसके साथ खेलने का रिस्क नहीं लिया. यहां तक डॉक्टर्स भी नहीं सोचा था कि चोट इतनी गंभीर हो जाएगी और इसको ठीक होने में इतना टाइम लगेगा.’ बता दें, शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाज थे. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे और टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया था।

यह भी पड़े:श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI? इन 4 बदलाव की है उम्मीद

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version