इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वें सीजन के 58वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 92 और रजत पाटीदार की 55 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर्स में 241 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स टीम की पारी 17 ओवर्स में 181 रन बनाकर सिमट गई और उसे इस मुकाबले में 60 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने जहां 3 विकेट हासिल किए तो वहीं स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और लॉकी फर्ग्युसन 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
यह भी पड़े:जानिए अपना 10 मई 2024 का राशिफल, क्या कहते है आपके सितारे।