नैनीताल: देवभूमि उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन दुखद भरी खबर सामने आती रहती है, कही आग लगने से हाहाकार मचा है तो कहीं बादल फटने की खबर सामने आ रही है। अब इसी बीच जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से एक खबर सामने आई है जहा मर्चेंट नेवी का जवान छुट्टी पर अपने घर आया था और इधर पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी का शव पति ने ही पंखे के कुंडे से लटका देखा जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पड़े:कोहली की तूफानी पारी के बाद चमके सिराज,पंजाब को 60 रन से हराया।
मिली जानकारी के अनुसार तल्ली बमौरी स्थित सनलाइट एनक्लेव फेज-2 निवासी दीपक सिंह कठायत मर्चेंट नेवी में तैनात हैं। वह छुट्टी पर घर आए हुए हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात दीपक की पत्नी 43 वर्षीय मीना कठायत को कमरे में फांसी के फंसे पर लटका खुद दीपक ने ही देखा था। मौके पर परिजनों को बुलाया और महिला को उतारकर क्षेत्र के ही निजी अस्पताल ले गए तब तक उसकी मौत हो गई थी, डॉक्टरों ने मृत घोषित का दिया। इसके बाद एसटीएच लेकर गए। यहां भी डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। एसओ पंकज जोशी ने बताया कि जब परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि मीना पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान थी। उसका इलाज भी चल रहा था। महिला के दो बेटे हैं। शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पड़े:जानिए अपना 10 मई 2024 का राशिफल, क्या कहते है आपके सितारे।