आईपीएल 2024: शुभमन गिल ने कहा कि जब मैं खराब फॉर्म से गुजर रहा था तब मैं गेम से दूर हो रहा था. मैं खेल को पसंद नहीं कर रहा था. मैं फिफ्टी या शतक के लिए नहीं खेलता हूं। आपको बता दे कि टीम इंडिया के युवा स्टार शुभमन गिल की बल्ले की चमक फीकी पड़ गई है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम से बाहर हुए शुभमन गिल के लिए आईपीएल 2024 भी किसी बुरे सपने की तरह गुजर रहा है, हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी गिल संघर्ष करते दिखे थे. शुभमन गिल पिछले दिनों पॉप स्टार एड शरीन के साथ बातचीत करते दिखे थे, उन्होंने स्पाइडर मैन मूवी में अपनी आवाज भी दी थी, वो है टीम इंडिया एक समय सबके जुबां पर रहने वाले गिल को भारतीय टीम में डायरेक्ट एंट्री नहीं मिल पाई है। जाहिर है कि इससे गिल के मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ा है। इन दिनों क्रिकेट से उनको पहले जैसा लगाव नहीं रहा है। वहीं वो अब इस खेल से डिसकनेक्टेड महसूस कर रहे हैं।
यह भी पड़े:जागेश्वर धाम में हुआ यह चमत्कार, खुदाई के दौरान मिला कुछ ऐसा! देखे रह गए लोग।
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी का बल्ला आईपीएल में बिल्कुल खामोश है,इस सीजन उनके बल्ले से 11 मैचों की 11 पारियों में केवल 322 रन ही निकल सके है। इस दौरान गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल की स्ट्राइक रेट केवल 137 की रही है,वहीं उनके बल्ले से केवल 2 बार अर्धशतक निकले है। इस पर कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की इनके आईपीएल 2024 के मौजूदा प्रदर्शन को देखने के बाद ही भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने इन्हे टी20 विश्व कप 2024 से बाहर किया है।
यह भी पड़े: गूगल का धमाकेदार google pixel 8a इंडिया में हुआ लॉन्च! धांसू AI फीचर्स और 7 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट