19.8 C
Uttarakhand
Wednesday, October 9, 2024

गूगल का धमाकेदार google pixel 8a इंडिया में हुआ लॉन्च! धांसू AI फीचर्स और 7 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट

तैयार हो जाइए! टेक्नोलॉजी  दिग्गज गूगल ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Pixel 8a को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। यह फोन प्रीमियम AI फीचर्स से भरपूर है और साथ ही आपको 7 साल तक लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट भी देता है। ये सब सिर्फ 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत में! तो आइये जानते हैं

चार आकर्षक रंगों में करें अपना चुनाव :-

Pixel 8a चार शानदार रंगों – एलो, बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन में उपलब्ध है। ये फोन आपके स्टाइल को और भी निखार देंगे। तो देर किस बात की, आज ही Flipkart पर इसकी प्री-ऑर्डर कर लें, जो कि 14 मई से शुरू हो रही है।

दो स्टोरेज ऑप्शन और ढेर सारी बचत

अपनी जरूरत के हिसाब से चुनें! Pixel 8a 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। 256 जीबी स्टोरेज वाला ये पहला A-सीरीज फोन है। प्री-ऑर्डर करने पर आपको 4,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे इसकी कीमत घटकर 48,999 रुपये हो जाती है। इतना ही नहीं, सिर्फ 999 रुपये में Pixel Buds A-Series भी पा सकते हैं। चुनिंदा मॉडलों पर अधिकतम 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

तेज़ परफॉर्मेंस और स्मूथ एक्सपीरियंस

Pixel 8a में दमदार Tensor G3 प्रोसेसर लगा है, जो Pixel 8 सीरीज के अन्य फोनों में भी इस्तेमाल किया गया है। यह प्रोसेसर आपके फोन को रफ्तार देता है साथ ही AI फीचर्स जैसे Google सर्च के साथ सर्किल सर्च, बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर, ऑडियो मैजिक इरेज़र आदि को भी सक्षम बनाता है। 6.1 इंच का 120Hz का एक्वा डिस्प्ले आपके देखने के अनुभव को शानदार बनाता है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ यह डिस्प्ले खरोंचों से भी बचाए रखता है।

और पढ़ें :-Flipkart Big Saving Days सेल में धमाका! AI फीचर्स से लैस Samsung Galaxy S23 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

नवीनतम सॉफ्टवेयर और बेजोड़ टिकाऊपन

Pixel 8a आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आता है। गौर करने वाली बात ये है कि आपको अगले सात साल तक मेजर ओएस अपडेट मिलते रहेंगे। स्टाइल के साथ-साथ टिकाऊपन भी जरूरी है। Pixel 8a मैट फ़िनिश वाले कंपोजिट बैक और मैट एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ आता है। साथ ही यह IP67 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है। Google का दावा है कि मेटल फ्रेम और कैमरा बार के साथ Pixel 8a A-सीरीज का अब तक का सबसे टिकाऊ डिवाइस है। इसे रिसाइकल्ड एल्युमिनियम, ग्लास और प्लास्टिक से बनाया गया है, जो पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है।

दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी

यादगार तस्वीरें खींचने के लिए Pixel 8a में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 MP का प्राइमरी सेंसर, 13 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 13 MP का सेल्फी कैमरा शामिल है। तीनों कैमरे 4K रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं।

और पढ़ें :-iPhone 16 series: Apple के आगामी iPhone पर अब तक की सभी डिटेल्स

अब बात करते है प्राइस की :-

pixel 8a price गूगल का धमाकेदार google pixel 8a इंडिया में हुआ लॉन्च! धांसू AI फीचर्स और 7 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट
pixel 8a price और ऑफर

गूगल पिक्सल 8a की MRP ₹52,999 है. SBI क्रेडिट कार्ड पर तत्काल बैंक डिस्काउंट ₹4,000 और पुराने फोन और कुछ चुनिंदा मॉडलों पर अधिकतम 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इस प्रकार आप इस फोन को प्रभावी कीमत ₹39,999 में प्राप्त कर सकते हैं।

 

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Dheeraj Negi
Dheeraj Negihttps://chaiprcharcha.in/
Dheeraj Negi एक Working Professional हैं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कंप्यूटर-साइंस में पूरी की है उनकी रूचि हमेशा से ही नए Gadgets और नयी टेक से रिलेटेड चीज़ों के बारे में पढ़ने और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न टेक से रिलेटेड ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

50FansLike
21FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles