हल्द्वानी: देवभूमि में लगातार दुखद भरी खबरे सामने आ रही है, आज तुलसी पूजन के मौके पर बेहद दुखद खबर सामने आई है। बुधवार को भीमताल तल्लीताल के निकट एक रोड़वेज की बस गहरी खाई में गिर गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लाया गया है। शासन प्रशाशन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा: नकाबपोश बदमाश ने दिल्ली की युवती के साथ किया दुष्कर्म, चढ़ा पुलिस के हत्थे।
मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही हल्द्वानी डिपो की रोड़वेज की बस तल्लीताल के सलडी बैंड पर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। चालक ने नियंत्रण खो दिया और बेकाबू बस पलटियां खाते हुए खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में 30 लोग सवार थे। जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 27 सवारियां घायल हो गई। मरने वालों में 2 पुरुष और एक महिला है।
यह भी पढ़ें:अटल बिहारी वाजपेयी: जीवनी, कविताएँ और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री का जीवन