स्याल्दे: जनपद अल्मोड़ा के विकास खण्ड स्याल्दे में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा अंगीकृत एकता सी.एल.एफ. की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा का शुभारम्भ दीप प्रज्वालित कर स्वागत गीत/प्रार्थना के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता की अध्यक्षा शांति देवी द्वारा की गयी। आज की सभा में पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेश जीना, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार, सहायक प्रबंधक संदीप सिंह, विकास खण्ड रीप एवं सहकारिता स्टॉफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सर्वप्रथम सहकारिता की अध्यक्षा महोदया द्वारा सम्बोधन मे सभी का अभिनन्दन व स्वागत किया साथ ही सहकारिता की जानकारी प्रस्तुत की गयी एवं सहायक प्रबंधक संदीप सिंह द्वारा समूहों की महिलाओं को रीप परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कलस्टर स्तर पर और अच्छा कार्य कर सकते है जिससे कलस्टर बहुत आगे जाये विस्तृत चर्चा किया गया। नवनिर्वाचित निदेशक मंडल के सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई, नए चयनित संचालक मंडल सदस्यों को कार्यकर्ता द्वारा शपथ दिलाई गयी। सहकारिता बिजनैस प्रमोटर द्वारा सहकारिता का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।
विधायक द्वारा कलस्टर को विधायक निधि से दो लाख पच्चास हजार रुपये सहयोग धनराशि कलस्टर को प्रदान की गई व सहकारिता को आवश्यकता अनुसार अपना सहयोग प्रदान करने को कहा गया। इस कार्यक्रम मे रेखीय विभाग ,रीप विकास खण्ड स्याल्दे कार्यकर्ता मां कालिंका सहकारिता सराईखेत ,नई जागृति कल्याणपुर,चौकोट विकास सहकारिता महगारी ,किसान जागृति गोलना सहकारिता के कार्यकर्ता व एन.आर.एल. विकास खण्ड स्याल्दे समस्त कार्यकर्ता उपस्थिति थे।