द्वाराहाट: आज राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में एनएसएस के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम एनएसएस के स्वयंसेवियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता का अभियान चलाया गया और वृक्षारोपण कार्यक्रम भी कराया गया,तत्पश्चात बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। आज के सत्र के मुख्य अतिथि LMO, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट डॉ0 मोनिका पाठक उपस्थित रहीं। विद्यार्थियों ने ट्रेनिंग के अपने अनुभव साझा किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 डी0 सी0 पंत ने एनएसएस दिवस पर एनएसएस के महत्व के बारे में स्वयंसेवियों को बताया।
यह भी पड़े:हल्द्वानी में साइबर ठगी का मामला: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 90 लाख की चपत
प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम ऑफिसर डॉ सुमन गढ़िया ने बताया कि सत्र 2024 -25 में एनएसएस की थीम“युवा फॉर माय भारत पोर्टल “ है जिसके तहत शत – प्रतिशत स्वयंसेवियों का रजिस्ट्रेशन – माय भारत पोर्टल पर किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों ने एनएसएस के इतिहास एवं उसके उद्देश्य पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान “जल संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता” और भौतिक विज्ञान विभाग में आयोजित “वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता” में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 अंचलेश कुमार, डॉ0 अंजुम अली , डॉ0 उपासना शर्मा, डॉ0 शैलेंद्र कुमार, डॉ0 महेंद्र सिंह, डॉ0 प्रणवीर प्रताप, डॉ0 विपिन सुयाल ,डॉ0 देवजनी अधिकारी, डॉ0 निर्दोषिता बिष्ट, डॉ0 शर्मिष्ठा, डॉ. पूनम पंत, डॉ. राजेश प्रसाद, डॉ0 भावना कपकोटी, डॉ0 भगवती प्रसाद, डॉ0 प्रमोद कुमार, डॉ0 रेनू, डॉ0 अशोक कुमार, डॉ. अंजलि आदि समस्त महाविद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।
यह भी पड़े: दिल्ली में दिनदहाड़े हत्या, नए फोन की पार्टी नहीं दी तो दोस्तों ने उतारा मौत के घाट।