पापुआ न्यू गिनी: पापुआ न्यू गिनी में रविवार सुबह लोगों की नींद भूकंप के तेज झटकों के साथ खुली है. पापुआ न्यू गिनी में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 दर्ज की गई है. GFZ के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था. शुरुआत में इसकी तीव्रता 6.6 बताई गई थी. लेकिन बाद में 6.9 दर्ज की गई। आपको बता दे कि पापुआ न्यू गिनी में एक बार पुनः उत्तरी पापुआ न्यू गिनी में सोमवार को 6.9 तीव्रता के भूकंप झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से लगभग 1000 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए और लगभग 5 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पड़े: ISKP ने भारत को दी धमकी, कहा-भारतीय पूजा स्थलों में खून बहाएंगे।
इस वक्त उत्तरी पापुआ न्यू गिनी बाढ़ की मार झेल रहा है। इसके बीच में भूकंप के तेज झटके ने स्थानीय प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है। बता दें कि रविवार की सुबह जब भूकंप आया तो देश की सेपिक नदी के किनारे बसे दर्जनों गांव पहले से ही बड़ी बाढ़ से जूझ रहे थे।प्रांतीय पुलिस कमांडर क्रिस्टोफर तामरी ने AFP को बताया कि अधिकारियों ने पांच मौतें दर्ज की हैं लेकिन मरने वालों की संख्या और भी बढ़ हो सकती है।भूकंप के बाद ली गई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त लकड़ी के घर आसपास के घुटनों तक भरे बाढ़ के पानी में ढहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पड़े: क्लासेन की तूफानी पारी बेकार, KKR ने रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया