काबुल: इस्लामिक स्टेट खुरसान (ISIS-K) ने रूस पर भीषण हमला करने के बाद अब भारत को धमकी दी है। लेकिन भारत इनकी गीदड़ भपकियो से डरने वाला नही है इस्लामिक स्टेट ने वॉयस ऑफ खुरसान मैगजीन के नए एडिशन में ‘द इस्लामिक स्टेट विल एंड्योर’ शीर्षक से एक लेख है। इस लेख में आईएसकेपी को खत्म करने के तालिबान के दावों का मजाक उड़ाया गया है। इसमें तर्क दिया गया है कि अफगानिस्तान से आईएसकेपी ने ईरान की सड़कों को खून के रंग में रंग दिया। दावा किया कि इस्लामिक राज्य, खासकर खुरसान में और अधिक मजबूत होता जा रहा है। इसमें धमकी दी गई है कि, “जल्द ही दुनिया के सभी काफिरों और इस्लामी देशों में उनकी कठपुतलियों को दुनिया के हर कोने में मुसलमानों पर किए गए अत्याचारों की कीमत चुकानी पड़ेगी।” आपको बता दे कि इस्लामिक स्टेट खुरसान ने रूस पर हमले के बाद अब भारत को धमकाया है. ‘द इस्लामिक स्टेट विल एंड्योर’ शीर्षक से छपे एक लेख में ISKP को खत्म करने के तालिबान के दावों का मजाक उड़ाया गया है।
यह भी पड़े: बिग ब्रेकिंग: गिरफ्तार हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल