चौखुटिया: भाजपा के गढ़ माने जाने वाले क्वैराली क्षेत्र से पार्टी के लिए अच्छी खबर है। भाजपा के प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल सिंह शाही की सुझबुझ के चलते क्वैराली क्षेत्र से जुडे़ करीब सात तोक गावों में रोड़ नही तो वोट नही को लेकर पिछले पंद्रह दिनों से चलाया जा रहा चुनाव बहिष्कार शपथ आंदोलन समाप्त हो गया है। शाही ने दुरस्थ क्षेत्र में पहुंचकर न सिर्फ ग्रामीणों का मनाने में सफलता हासिल की बल्कि उन्हीं के सामने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों की पहली मांग पयांडाली से जौरासी तक के करीब आठ किलोमीटर के हिस्से में डामरीकरण की है। अनिल शाही ने ग्रामीणों के सामने ही सीएम से बात कर इस मांग को पूरा करने व इसे सीएम की घोषणा में शामिल करने की बात कही है। इससे लोग खुशी से झूम उठे और नरेंद्र मोदी, भाजपा व अनिल शाही जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। ग्रामीणों की दूसरी मांग में बताया गया कि गजार से झुनेला गांव तक पीएमजीएसवाई के तहत आठ किमी सड़क बन चुकी है परंतु उससे आगे करीब 9 किमी हिस्सा और बनना है।
यह भी पड़े: विधायक ने किया विकास कार्यों के लोकार्पण:80 लाख की लागत से हुआ लेबर रूम और प्रशासनिक भवन का निर्माण।
इसके न बनने से भल्टवानी वल्ली, भल्टवानी पल्ली, ब्रहमदेचौरी, नवाड़ा, डालिमखाता,घिनौली, टुनडलिया व मल्ली खत्याड़ी के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण रौतेला, महामंत्री दीपक नेगी, कैलाश सती,भीमसिंह,खीमानंद कांडपाल, उमेश रावत, जयदत्त ममंगाई,चंदन सिंह,कृष्णा नंद, मुकुल साह, गोपाल गिरी, पूरन संगेला, विजय बजेठा, नंदी देवी, देवकी देवी,कमला, महेश ममंगाई, भगवती देवी,उमेश चंद्र, मोहनी देवी, बालादत्त पाठक, लीला देवी,हीरादेवी सहित तमाम लोग मौजूद थे।
यह भी पड़े: बिग ब्रेकिंग: क्या आज रात से लागू हो जाएगा CAA कानून? पड़े पूरी खबर।