Home खेल “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना” विनेश...

“मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना” विनेश फोगाट का छलका दर्द, कुश्ती को कहा अलविदा।

0

पेरिस ओलंपिक 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा कर दी। ओलंपिक कुश्ती फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनने के बाद विनेश इतिहास रचने के करीब थीं। हालांकि, 29 वर्षीय यह पहलवान बुधवार की सुबह 100 ग्राम वजन ज्यादा रह गया। इसके कारण उन्हें 50 किग्रा वर्ग की स्पर्धा से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

यह भी पड़े:पहलवान विनेश फोगाट को लगा तगड़ा झटका, फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई।

विनेश ने एक्स पर संन्यास का ऐलान करते हुए भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, ” मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।” विनेश के साथी पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, “विनेश आप हारी नहीं हैं, आपको हराया गया है, हमारे लिए आप हमेशा विजेता रहेंगी, आप न केवल भारत की बेटी हैं बल्कि भारत का गौरव भी हैं।” मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विनेश के चाचा महावीर फोगाट ने भी रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह विनेश को रिटायरमेंट वापस लेने के लिए मनाएंगे।

यह भी पड़े:“हरियाणा की छोरी” विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास, मां बोली छोरी गोल्ड लाना गोल्ड, देखे वीडियो।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version