नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले अयोग्य ठहराये जाने के बाद खेल को अलविदा कह दिया है। उनके इस ऐलान से देश में निराशा की लहर है। सभी लोग उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं। वहीं, उनके दोस्त बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक की भी इसपर प्रतिक्रिया आई है।बजरंग पुनिया ने विनेश के ट्वीट पर लिखा, ‘विनेश आप हारी नहीं, हराया गया है। हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी। आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो।’वहीं, साक्षी मलिक ने लिखा कि विनेश तुम नहीं हारी हो, हर वो बेटी हारी है, जिनके लिए तुम लड़ी और जीती। ये पूरे देश की हार है। देश तुम्हारे साथ है। खिलाड़ी के तौर पर उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम।
बता दें कि 100 ग्राम वजन की वजह से विनेश फोगाट को बुधवार को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बुधवार को विनेश का वजन आश्चर्यजनक तरीके से उनकी तय कैटेगरी 50 किलोग्राम से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था। इसके बाद उन्हें जीत के बावजूद मेडल नहीं दिया गया।
सीएम ने किया बड़ा एलान
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बुधवार को विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता को मिलने वाले सभी लाभ देने की घोषणा की। उनके इस फैसले का विनेश के चाचा महावीर फोगाट ने समर्थन किया। उन्होंने कहा,”यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि विनेश को रजत पदक मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं। मैं हरियाणा सरकार को धन्यवाद देता हूं, अगर कभी अन्य एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।”
यह भी पड़े:“मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना” विनेश फोगाट का छलका दर्द, कुश्ती को कहा अलविदा।