अल्मोड़ा । 13 जून गुरुवार दोपहर बिनसर क्षेत्र के बुरुषखोटिया जंगल में लगी आग से बुरी तरह झुलसे वन विभाग के कर्मचारियों में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। बता दें , 13 जून को दिन में लगभग 4 बजे जंगल की आग बुझाने गए वन विभाग के 8 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए थे। जिनमें से जिन्दा झुलसे 4 कर्मियों की मौत घटना स्थल पर हो गई थी। 4 घायलों को तत्काल अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया। राज्य सरकार ने बेहतर इलाज के लिए चारों घायलों को एयर लिफ्ट कर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया। घायल फायर वाचर कृष्ण कुमार पुत्र नारायण राम ग्राम भेटुली, जिसकी उम्र महज 21 वर्ष बताई जा रही थी सात दिन के संघर्ष के बाद आज 19 जून 2024 को दिल्ली में कृष्ण कुमार जिंदगी की जंग हार गया।