स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिला। कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सुनील नरेन, अंगक्रिश रघुवंशी और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत केकेआर ने 7 विकेट पर 272 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान ऋषभ पंत की तेज तर्रार फिफ्टी भी टीम को बड़ी हार से नहीं बचा पाई. 166 रन पर पूरी टीम सिमट गई और 106 रन के बड़े अंतर से कोलकाता ने मैच अपने नाम किया।
यह भी पड़े: आज का राशिफल,04 अप्रैल 2024
आपको बता दे कि बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. सुनील नरेन ने अंगक्रिश रघुवंशी के साथ मिलकर केकेआर के लिए ऐसी तूफानी शुरुआती की. जिसके दम पर स्कोर 11 ओवर में 150 रन ठोक डाले. आखिर में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए 272 रन बना डाले।