Home राज्य जनपद अल्मोड़ा से सामने आया अजीबोगरीब मामला, एडमिशन लेने के बाद गायब...

जनपद अल्मोड़ा से सामने आया अजीबोगरीब मामला, एडमिशन लेने के बाद गायब हुए 187 बच्चे।

0

अल्मोड़ा: देवभूमि उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है, यहां सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के बाद 187 विद्यार्थी गायब हो गए। ये विद्यार्थी कहां हैं, इसकी जानकारी विवि प्रबंधन को भी नहीं है। इन विद्यार्थियों के गायब होने का पता तब चला जब प्रवेश के बाद स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरे गए। इन विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है। आपको बता दे कि एसएसजे विश्वविद्यालय से संबद्ध अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत परिसर और इनके अधीन 36 महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में 3241 विद्यार्थियों ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश लिया। इनमें से 3054 विद्यार्थियों ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए अपना फार्म भरा। विवि प्रबंधन के मुताबिक दो महीने बाद नया शिक्षा सत्र शुरू हो जाएगा और अब परीक्षा के लिए आवेदन तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

यह भी पड़े: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, 106 रन से की जीत दर्ज।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version