रुद्रप्रयाग: देवभूमि उत्तराखंड में चार धामों के कपाट बंद होने का सिलसिला जारी हो गया है, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए आगामी 4 नवंबर को बंद होंगे। पूर्व परम्परा के अनुसार कपाट बंद करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए आगामी 4 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली यात्रा कार्यक्रम को लेकर 4 नवंबर को डोली रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुंचेगी। जबकि 5 नवंबर को चोपता से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए भनकुन पहुंचेगी। 6 नवंबर को उत्सव डोली भनकुन में ही विश्राम करेगी जबकि 7 नवंबर को भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली भनकुन से प्रस्थान कर अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ मंदिर में पहुंचेगी। जहां भगवान की छह महीने शीतकालीन पूजा अर्चना की जाएगी।
यह भी पढ़ें:शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुंड साहिब के कपाट,एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए हेमकुंड साहिब के दर्शन।