आईपीएल 2024: करीब 66 दिन के रिकॉर्ड ब्रेकिंग टूर्नामेंट का सबसे महत्वपूर्ण दिन आ चुका है। आईपीएल के 17वें सीजन का आज अंत हो जाएगा। आज होने वाले फाइनल में दो बार (2012, 2014) की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। आईपीएल 2024 का यह 74वां और आखिरी मुकाबला होगा। आम तौर पर खेल में मुकाबले कप्तानों और उनकी टीमों के बीच होते हैं लेकिन यह आईपीएल फाइनल दीगर है. इसमें एक तरफ ‘कोरबो, लोड़बो, जीतबो’ की सोच रखने वाले गंभीर का दिमाग है तो दूसरी तरफ एक ऐसा आस्ट्रेलियाई कप्तान है जिसने टीम को विजेताओं वाले तेवर दिये हैं
यह भी पड़े:दर्दनाक हादसा: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 नवजात बच्चों की मौत।
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 27 मैच खेले गए हैं जिसमें 18 मैच में केकेआर को जीत मिली है तो वहीं, 9 मैच हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही है. पिछले 5 मैचों में केकेआर ने हैदराबाद पर दबदबा बनाए रखा है. पिछले 5 मैचों के परिणाम की बात करें तो 4 मैच केकेआर ने जीते हैं तो वहीं एक मैच हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए हैं जिसमें केकेआर ने बाजी मारी है।
आइए एक नजर डालते है दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन में।
KKR Probable XI:
सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
SRH Probable XI:
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
यह भी पड़े: पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वाराहाट की प्रधानाचार्या रचना सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।