आईपीएल 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में लगातार पांचवी जीत हासिल की है। शनिवार को टीम ने 35वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से हराया। इस जीत से सनराइजर्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है। दिल्ली एक समय पर 8 ओवरों में 131 रन बना चुकी थी, लेकिन जेक फ्रेजर का विकेट गिरने के बाद दिल्ली की रन गति धीमी हो गई थी. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन था और उन्हें जीत के लिए अब भी 30 गेंद में 101 रन की जरूरत थी. हालांकि ऋषभ पंत क्रीज़ पर डटे हुए थे, लेकिन आलम ये था कि आखिरी 12 गेंद में टीम को 68 रन की जरूरत थी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए लक्ष्य को प्राप्त करना लगभग नामुमकिन हो चला था. पंत ने 35 गेंद में 44 रन बनाए और उनके आउट होते ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 199 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. इसी के साथ SRH ने 67 रन से इस मैच को जीत लिया है।
यह भी पड़े: गर्मियों में तरोताजा रहने का क्या है राज: हाइड्रेशन (hydration) है जवाब