हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी की एक छात्रा की बरेली में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शहर के एक जाने-माने स्कूल की 130 छात्र-छात्राओं का टूर बस से उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित एक वाटर पार्क में घूमने गया था. जहां छात्रा वाटर पार्क में डूब गई. जिसके चलते उसकी जान चली गई.
स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और अनदेखी का आरोप
अंजली के पिता, राजेंद्र सिंह रावत, कुमाऊं रेजिमेंट में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं और वर्तमान में शाहजहांपुर में पोस्टेड हैं. उनके परिवार में पत्नी सरिता और 10 वर्षीय बेटा हिमांशु भी है. अंजली की मृत्यु के बाद परिवार वालों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस हादसे में स्कूल की बड़ी चूक है. परिवार का दावा है कि अंजली स्वस्थ थी और उसे पानी से कोई डर नहीं था।
अंजली के मौसा का बयान
अंजली के मौसा मोहन सिंह ने बताया कि अंजली हमेशा पानी में सहज रहती थी और उसे किसी प्रकार का फोबिया नहीं था. वह सुबह घर से पूरी तरह स्वस्थ और खुश होकर निकली थी. इस हादसे के बाद परिवार ने बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई और अंजली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:स्मॉग में लिपटी दिल्ली की हवा हुई जहरीली, एक्यूआई पहुंचा 400 पार।