द्वाराहाट: देवभूमि उत्तराखण्ड सदैव ही अपनी परंपराओं, संस्कृति के लिए विश्वविख्यात है। परंपराऐं हमारी एकता अखण्डता को भी दिखलाती है, हमारी परंपरओं की पहचान हैं हमारे त्यौहार एंव मेले, जिनका ऐतिहासिक सामाजिक महत्व भी है । मेलों मे प्रमुख स्थान है द्वाराहाट (द्वारिका) में लगने वाला स्यालदे बिखौती मेला। विषुवत् संक्रान्ति ही बिखौती नाम से जानी जाती है। द्वारिका नगरी द्वाराहाट का प्रसिद्ध पाली पछाऊं के ऐतिहासिक स्याल्दे-बिखौती मेले के आयोजन को लेकर नगर पंचायत सभागार, द्वाराहाट में बैठक आयोजित की गई। आगामी 13 अप्रैल को शाम चार बजे विभाण्डेश्वर मन्दिर परिक्रमा के साथ बिखौती मेले का उद्घाटन होगा। तैयारियों को लेकर सम्बन्धित विभागों को जिम्मेदारियां दी गई।
अस्वस्थ्य के चलते विधायक मदन सिंह बिष्ट इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने मेले के आयोजन के लिए 8 लाख रुपये देने की घोषणा की है। नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेले को भव्य तरह से मनाने के लिए सभी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए गये।
मेला अधिकारी एसडीएम सुनील कुमार राज ने कहा कि मेले को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जल संस्थान, विद्युत, नगर पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों को पेयजल, स्वच्छता आदि को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवन्त रखने वाले झोड़े चांचरी, भगनौल, सरंकार आदि को प्रमुखता से आगे बढाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किए जाने का निर्णय लिया गया। मेले के दौरान आल नौज्यूला व गरख धड़े के नगाड़े निशानों वाले रास्तों की साफ सफाई, विभाण्डेश्वर मन्दिर परिसर में रंग रौगन, मेले के दौरान साफ सफाई पेयजल विद्युत आदि कार्य यथा समय होंगे।
बैठक में तहसीलदार तितिक्षा जोशी, थाना प्रभारी अवनीश कुमार, हेम रावत, नारायण रावत, डीपी चौधरी, गोविंद अधिकारी, नरेंद्र अधिकारी, गिरीश चौधरी, कैलाश भट्ट, नप सभासद नीतू, रेखा किरौला, हेम मठपाल, निरंजन साह, केपीएस अधिकारी, विनोद जोशी, रमेश पुजारी, आशीष वर्मा, दिनेश आर्या, निर्मल मठपाल, भूपाल सिंह बजेठा, नवीन मैनाली, धन सिंह बिष्ट, भरत साह, जीवन रौतेला, खीम सिंह, बीआर आगरी, भीम सिंह किरौला, मनोज रावत, प्रकाश अधिकारी, भुवन लहरी, प्रताप बिष्ट आदि आल गरख नौज्यूला तीनों धड़ों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:मेधावी छात्रों के लिए सुनहरा मौका: पाएं ₹1 लाख तक की स्कॉलरशिप! जल्द करे आवेदन
Is mele se bahut sari memories judi hui hai..
ji bilkul sahi baat