मेरठ: यूपी में मेरठ में प्रेमी साहिल संग मिलकर पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान मां बनने वाली है। मुस्कान इन दिनों पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। पिछले कुछ दिनों से मुस्कान की तबीयत खराब चल रही थी। मुस्कान को आए दिन पेट में दर्द और उल्टियों की शिकायत थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान की जांच के लिए पत्र लिखा था। सोमवार को जिला अस्पताल से एक टीम जेल पहुंची और मुस्कान की प्रेग्नेंसी टेस्ट की गई। प्रेग्नेंसी टेस्ट में में रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जेल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान अब ठीक है। उसे कोई गंभीर समस्या नहीं है। बता दें कि हत्याकांड के बाद मुस्कान को जब जेल लाया गया था तो भी मुस्कान की प्रेग्नेंसी टेस्ट की गई थी, लेकिन उस समय रिपोर्ट निगेटव आई थी, लेकिन अब पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
पुलिस के सामने दूसरा बड़ा सवाल
दूसरे जिस सवाल का जवाब अब पुलिस को ढूंढना होगा वो ये है कि क्या मुस्कान और साहिल को प्रेग्नेंसी की बात पहले से पता थी और इस वजह से दोनों ने मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाया। दोनों ने ऑबोशन कराने की बजाए सौरभ की हत्या की साजिश रची।
मुस्कान की बेटी नानी-नाना के पास
बता दें कि 19 मार्च से मुस्कान और साहिल मेरठ जिला जेल में बंद है। मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। जेल आने के बाद मुस्कान का प्राइमरी मेडिकल टेस्ट किया गया था। तब वो पूरी तरह स्वस्थ थी। इससे पहले, मेरठ के ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में पुलिस ने मुस्कान की मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज किए।
तीन मार्च की रात की गई थी सौरभ की हत्या
इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। मुस्कान और साहिल ने सौरभ को बेहोश कर दिया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया था। हत्या के बाद शव को बाथरूम में ले गए और उसके टुकड़े किए। सिर को गर्दन से काटकर अलग कर दिया और दोनों हाथ कलाई से काट दिए। कटा सिर और दोनों हाथ एक बैग में लेकर साहिल अपने घर चला गया।
परिजन बोले, मुस्कान ने पहले गुमराह किया, बाद में बताया मर्डर किया
ब्रह्मपुरी थाने में मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और मां कविता ने बयान कराए। बताया 18 मार्च को मुस्कान पहले तो रोती रही और बताया कि सौरभ को उसके परिजनों ने मार दिया है। यह भी बताया उसने विरोध किया तो मारपीट कर अपहरण कर लिया। इसके बाद सौरभ के टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल में जमा दिया। परिजनों ने बताया उन्हें शक हुआ और मुस्कान से सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद मुस्कान को लेकर थाने के लिए निकले थे। रास्ते में मुस्कान ने पूरी कहानी बताई। बताया उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी। लाश वहीं घर में ड्रम में बंद है। ये भी बताया उन्होंने मुस्कान को थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द किया और हत्या का खुलासा किया।
ये हैं नियम
भारत की जेल में बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं, जो या तो गर्भवती हैं या फिर नवजात के साथ जेल में बंद हैं. नियमों के मुताबिक, ऐसी महिलाओं को बच्चा पैदा होने के बाद उसकी देखभाल के लिए एक महीने के लिए अलग सेल में रखा जाता है, जिससे बच्चे को किसी तरह का संक्रमण न हो और उसे सही देखभाल मिले. बता दें, अगर महिला कैदी के साथ पहले से छोटा बच्चा है तो 6 साल की उम्र तक उसे मां के साथ जेल में रहने की अनुमति दी जाती है. इस दौरान जेल प्रशासन इस बात का ध्यान रखता है कि जेल के माहौल का असर बच्चे पर न पड़े और इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाती है।
बच्चे को मिलते हैं ये अधिकार
भारतीय कानून के मुताबिक, जेल में पैदा होने वाले बच्चों को भी अन्य बच्चों की तरह पूरे अधिकार मिलते हैं. उन्हें जीवन जीने, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे अधिकार प्राप्त होते हैं. ऐसे में यह जिम्मेदारी जेल प्रशासन की होती है कि ऐसे बच्चों के विकास के लिए वह पर्याप्त व्यवस्था करे. नियमों के अनुसार, अगर बच्चे छोटे होते हैं तो उन्हें अपनी मां के साथ रहने दिया जाता है. थोड़ा बड़ा होने पर जेल प्रशासन की ओर से बच्चे की शिक्षा की भी पूरी व्यवस्था की जाती है, यहां तक कि उसके स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाता है.
यह भी पढ़ें: 7 लड़के और अकेली लड़की, मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने दोस्तों से करवाया गर्लफ्रेंड का गैंगरेप, गूंजती रही चीखें।