Home देश दुनिया मुंबई में धूल भरी आंधी: मुंबई में लोहे की होर्डिंग गिरने से...

मुंबई में धूल भरी आंधी: मुंबई में लोहे की होर्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत, 59 से ज्यादा घायल,बचाव कार्य जारी।

0
मुंबई में आज दोपहर से तूफान से लोग परेशान हैं. यहां घाटकोपर में होर्डिंग गिर गया इसके नीचे 100 लोगों के दबने की आशंका है. इस होर्डिंग के नीचे 100 से ज्यादा लोगों के दबने की आशंका है।

मुंबई: गरमी के साथ साथ कुछ इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, वही पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही थी। मौसम विभाग में पिछले हफ्ते रायगढ़ और मराठवाड़ा के लिए गाइडलाइन भी जारी की थी, लेकिन आज दोपहर अचानक मुंबई में पहले तेज हवाएं चली और उसके बाद कुछ जगहों पर बारिश भी देखने को मिली। इस धूल भरी आंधी की वजह से कई लोगों के मरने की भी खबर सामने आ रही है।

यह भी पड़े:ऐतिहासिक व पौराणिक सोमनाथ मेले का रंगारंग हुआ आगाज।

गिरीं लोहे की सीढ़ियां

मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 1 घंटे तक 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की और कुछ हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना जताई । इसका ज्यादा असर ठाणे और पालघर की तरफ भी देखने को मिलेगा। इसी बीच मुंबई कई हिस्सों में बड़े स्ट्रक्चर गिरने की भी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, वाडला में बिल्डिंग के लिए बनी बाहर लगी लोहे की सीढ़ीनुमा स्ट्रक्चर सड़क पर गिर गई है। वहीं, घाटकोपर के रमा बाई में कुछ दुकानों पर बिल बोर्ड गिर गया है। इतना ही नहीं मुंबई में तेज आंधी और तूफान की वजह से कई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया है। घायलों का डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है. प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि सोमवार 13 मई को मुंबई उपनगरों सहित एमएमआर क्षेत्र के कई हिस्सों में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण एक बड़ा होर्डिंग गिर गया और यह बीपीसीएल पेट्रोल पंप की छत पर गिर गया, जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना हुई।

यह भी पड़े:पूरे विधि विधान के साथ खुले विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version