Home राज्य पूरे विधि विधान के साथ खुले विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट।

पूरे विधि विधान के साथ खुले विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट।

0

चमोली: देवभूमि उत्तराखंड से खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो गयी है। वहीं बीते 10 मई को केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए हैं, जिसके साथ ही चारधाम यात्रा का भी आगाज हो गया है। आज 12 मई को विधि विधान के साथ बदरीनाथ धाम के भी कपाट खोल दिए गए हैं।

यह भी पड़े: 12 मई 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।

श्रद्धालुओं के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट


ख़बर के मुताबिक बदरीनाथ धाम के कपाट आज पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। प्रात: 6 बजे- श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट खुले। रिमझिम बारिश के बीच कपाट खुले। इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह, उमंग और आस्था चरम पर दिखा। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठा। इसके साथ ही आर्मी बैंड एवं ढोल नगाड़ों की मधुर धुन और स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ भगवान बदरी विशाल की स्तुति हुई। जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये।

 

यह भी पड़े: रेलवे आरपीएफ (Railway RPF) कांस्टेबल (Constable) और सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ऑनलाइन फॉर्म 2024

Previous article12 मई 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।
Next articleआज का राशिफल, 13 मई 2024
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version