चमोली: देवभूमि उत्तराखंड से खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो गयी है। वहीं बीते 10 मई को केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए हैं, जिसके साथ ही चारधाम यात्रा का भी आगाज हो गया है। आज 12 मई को विधि विधान के साथ बदरीनाथ धाम के भी कपाट खोल दिए गए हैं।
यह भी पड़े: 12 मई 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।
श्रद्धालुओं के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट
ख़बर के मुताबिक बदरीनाथ धाम के कपाट आज पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। प्रात: 6 बजे- श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट खुले। रिमझिम बारिश के बीच कपाट खुले। इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह, उमंग और आस्था चरम पर दिखा। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठा। इसके साथ ही आर्मी बैंड एवं ढोल नगाड़ों की मधुर धुन और स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ भगवान बदरी विशाल की स्तुति हुई। जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये।
यह भी पड़े: रेलवे आरपीएफ (Railway RPF) कांस्टेबल (Constable) और सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ऑनलाइन फॉर्म 2024