Home लोकल न्यूज़ ऐतिहासिक व पौराणिक सोमनाथ मेले का रंगारंग हुआ आगाज।

ऐतिहासिक व पौराणिक सोमनाथ मेले का रंगारंग हुआ आगाज।

0

मासी: तल्ला गेवाड़ की रंगीली धरती मासी में लगने वाले ऐतिहासिक व पौराणिक सोमनाथ मेला विविध मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ शुरू हो गया है। आपको बता दे कि मासी में ऐतिहासिक, पौराणिक व व्यापारिक सोमनाथ मेले का मेले का सोमवार को रामगंगा नदी में पत्थर फेंकने की रस्म अदा करने के साथ आगाज हो गया है। मेले के शुभारंभ पर दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे हुए थे। लगभग सवा तीन सौ वर्षों से लगने वाले सात दिवसीय सोमनाथ और रविवार सायं के सल्टिया मेले को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा। सोमवार को रस्म अदायगी में दर्जनों ग्राम पंचायतों के मेलार्थी सज-धजकर बाजे-गाजे के साथ रामगंगा नदी तट पहुंचे। सर्वप्रथम कनौणी आल की ओर से नगाड़े-निशानों के साथ रामगंगा के पश्चिमी की ओर से पत्थर फेंककर रस्म अदायगी की, इसके बाद में मासीवाल आल ने भी यहीं परंपरा पूर्वी ओर से अगला दोहराई। अब अगले साल मासीवाल आल यह रस्म पहले निभाएगा। इस दौर में झोड़े, चांचरी, भगनौल सहित सास्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मेला देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचे ग्रामीण विभिन्न प्रकार की खरीदारी के अलावा नाते रिश्तेदारों से मुलाकात करते दिखे। यह मेला 19 मई तक चलेगा।
यह भी पड़े:जंगलों में आग रोकने के लिए नागार्जुन सरपंच द्वारा चलाया गया वनाग्नि सुरक्षा अभियान।
पहाड़ के हर गांव में होता है भूमिया देवता का मंदिर, जानिए भूमिया देवता के नाम। @Bhumiya @mandir @masi

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version