चौखुटिया: चौखुटिया विकासखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। यहां एक मामला बुधवार को सामने आया, रात में मरीज को गंभीर हालत में सीएचसी चौखुटिया लाया गया, लेकिन जीवनरक्षक दवा न मिलने से हायर सेंटर रानीखेत रेफर करना पड़ा लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
यह भी पड़े:आरजी कर अस्पताल में लगी ‘पीड़िता’ की प्रतिमा, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस।
आपको बता दे कि चौखुटिया बाजार में रेस्टोरेंट संचालित करने वाले लीलाधर कुमयां की हालत बुधवार शाम अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। रात आठ बजे बेहोशी की हालत में उन्हें सीएचसी चौखुटिया लाया गया। चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। ऐसे में परिजनों से बाहर से दवा खरीदकर लाने को कहा लेकिन बाजार में भी वह दवा नहीं मिल पायी। आखिर उन्हें रानीखेत रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में लीलाधर ने दम तोड़ दिया।कारोबारी की मौत के बाद चिकित्सा सेवाओं को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि चौखुटिया में सीएचसी तो खोला गया है लेकिन वहां सुविधाएं नहीं हैं। गंभीर रोगियों को रेफर करना अस्पताल की नियति बन गई है। बताया जा रहा है कि लीलाधर के दो छोटे बच्चे हैं।
यह भी पड़े:खेल महाकुंभ का मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ, कहा- बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका।