9.9 C
Uttarakhand
Tuesday, February 11, 2025

सीएचसी चौखुटिया में दवा न मिलने से मरीज को किया रानीखेत रेफर, आधे रास्ते में मरीज की मौत।

चौखुटिया: चौखुटिया विकासखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। यहां एक मामला बुधवार को सामने आया, रात में मरीज को गंभीर हालत में सीएचसी चौखुटिया लाया गया, लेकिन जीवनरक्षक दवा न मिलने से हायर सेंटर रानीखेत रेफर करना पड़ा लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

यह भी पड़े:आरजी कर अस्पताल में लगी ‘पीड़िता’ की प्रतिमा, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस।

आपको बता दे कि चौखुटिया बाजार में रेस्टोरेंट संचालित करने वाले लीलाधर कुमयां की हालत बुधवार शाम अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। रात आठ बजे बेहोशी की हालत में उन्हें सीएचसी चौखुटिया लाया गया। चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। ऐसे में परिजनों से बाहर से दवा खरीदकर लाने को कहा लेकिन बाजार में भी वह दवा नहीं मिल पायी। आखिर उन्हें रानीखेत रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में लीलाधर ने दम तोड़ दिया।कारोबारी की मौत के बाद चिकित्सा सेवाओं को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि चौखुटिया में सीएचसी तो खोला गया है लेकिन वहां सुविधाएं नहीं हैं। गंभीर रोगियों को रेफर करना अस्पताल की नियति बन गई है। बताया जा रहा है कि लीलाधर के दो छोटे बच्चे हैं।

यह भी पड़े:खेल महाकुंभ का मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ, कहा- बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles