रानीखेत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर जहां पूरे देश में तिरंगा रैली निकाली जा रही है तो वही हर घर तिरंगा लगाने का संदेश भी दिया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले रानीखेत में लोगों ने तिरंगा बाइक रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया तो वहीं आज छावनी परिषद के द्वारा भी झूलादेवी मंदिर से रानीखेत तक भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली। तिरंगा रैली में देश प्रेम और सद्भावना का संदेश दिया गया। कैंट सीईओ कुनाल रोहिला ने तिरंगा बाइक रैली को राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छावनी परिषद के सभी कर्मचारी व अधिकारी हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम् का जयघोष करते हुए नजर आए।
तिरंगा बाइक रैली के दौरान हाथों में तिरंगा और दिल में देश भक्ति का जज्बा लेकर लोगों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त के दिन अपने घरों और प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की। कैंट सीईओ कुनाल रोहिला ने कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर झूला देवी मंदिर से रानीखेत तक तिरंगा बाइक रैली निकाली जा रही है जिसमें स्टाफ और जनता का बहुत सहयोग मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को जनता से अपने घरों में तिरंगा फहराने का भी आह्वाहन किया जा रहा है।
यां भी पड़े:जानिए अपना 14 अगस्त 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।