द्वाराहाट: अल्मोड़ा के विकासखण्ड द्वाराहाट के स्वर्गीय श्री मदनमोहन उपाध्याय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट अलमोड़ा में रोवर रेंजर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में साइबर सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में थाना द्वाराहाट के पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबल द्वारा फैकल्टी, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्व और इसके प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रोवर रेंजर की संयोजक डॉ.आशा बी. पारछे तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुमन गड़िया द्वारा किया गया । साइबर सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. डी सी पंत के संबोधन से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों के साथ साथ डॉ.प्रमोद कुमार तथा डॉ.आशा बी. पारछे ने भी विषय पर प्रकाश डाला। आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को इसके प्रभावों से बचाना था।
कार्यक्रम के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने साइबर सुरक्षा के महत्व और इसके प्रभावों के बारे में विस्तार से बात की और लोगों को साइबर हमलों से बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में, उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए धन्यवाद दिया गया और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का वादा किया गया। आज के कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डी.सी पंत, डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ.सुमन गाडियां, डॉ.सरमिस्था, डॉ.भगवती बाहुगुणा, डॉ.अंजुम अली, प्रो.नाजिस खान, डॉ.आशा बी. पारछे, श्रीमती चंद्रा चौहान , शमनोज गोसाईं मौजूद रहे।
यह भी पड़े:धामी कैबिनेट हुई खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर