जकार्ता: इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में शुक्रवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. देश के जियोफिजिक्स एजेंसी ने ये बात कही है। भूकंप का केंद्र पूर्वी जावा प्रांत में तुबन से 132 किमी उत्तर में स्थित था। उन क्षेत्रों में सोशल मीडिया यूजर्स ने लगातार वीडियो और फोटो अपलोड करते हुए इस बात की जानकारी दी। पूर्वी जावा और राजधानी सुरबाया के साथ ही पड़ोसी प्रांतों के शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। खबर के अनुसार, जकार्ता समय के अनुसार सुबह 11:22 बजे समुद्र के नीचे भूकंप आया।
यह भी पड़े: 24 मार्च तक उत्तराखंड में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी।