द्वाराहाट: देवभूमि उत्तराखंड के विकासखंड द्वाराहाट क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन असगोली-पैठानी सड़क पर गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क कटिंग कार्य में जुटी एक जेसीबी पर बोल्डर गिया गया। हादसे में हरियाणा निवासी जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचानामा भर मोर्चरी भेज दिया है। साथ ही परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र में पीएमजीएसवाई की ओर से असगोली से ग्राम पैठानी के लिए सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे झारकुड़ी, नूर हरियाणा निवासी करतार सिंह जेसीबी से सड़क कटिंग कार्य में जुटे हुए थे। इस दौरान एकाएक ऊपर से बोल्डर जेसीबी के ऊपर गिर गया। घटना में करतार सिंह बोल्डर की चपेट में आ गए। सूचना पर मौके पर तहसीलदार तितिक्षा जोशी के नेतृत्व में राजस्व और एसओ अवनीश कुमार के साथ पुलिस टीम पहुंची। करतार सिंह को बमुश्किल बाहर निकाला गया। उन्हें 108 के माध्यम से सीएचसी द्वाराहाट भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसओ ने बताया कि जेसीबी अभी मलबे में दबी हुई है। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: चौखुटिया पुलिस ने बरामद की 11 पेटी अवैध शराब, जिनकी कीमत लगभग 94 हजार।